एक बार फिर उत्तराखंड पधार रहे हैं पीएम मोदी, जाएंगे केदारनाथ, देंगे कई सौगातें

देहरादून : उत्तराखंड भाजपा के लिए बड़ा ही खुशी का पल है। जी हां वो इसलिए क्योंकि एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं। इसकी जानकारी सीएम धामी ने दी है। सीएम धामी ने बताया कि पीएम मोदी केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है. केदारनाथ धाम में पीएम के दौरे को देखते हुए धाम को सजाया संवारा भी जा रहा है।

पीएम के दौरे को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि करीब 400 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी केदारनाथ में करेंगे. वहीं भव्य केदारपुरी का निर्माण भी केदारनाथ में हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का प्रधानमंत्री उदघाटन करेंगे. समाधि स्थल का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत किया गया है.

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ धाम यात्रा से जुड़े विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही समय पर तैयारियां पूरी करने को कहा जा रहा है. कार्यदायी संस्था के टीम प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि समाधिस्थल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अब, तीसरे चरण में सिर्फ रंग-रोगन व सजावटी काम होना बाकी है.

उत्तराखंड में आई आपदा में जहां एक तरफ राज्य सरकार पुरजोर तरीके से राहत बचाव कार्यों में जुटी है तो वही केंद्र सरकार भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार नज़रें बनाये हुए है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को सीएम पुष्कर धामी से आपदा राहत बचाव कार्यों को लेकर जानकारी ली। सीएम पुष्कर धामी का कहना है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है की राहत बचाव कार्य तेजी से चलें ताकि लोगों को राहत भी जल्द पहुंचे। सीएम पुष्कर धामी का कहना है कि पीएम लगातार मनोबल बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *