उत्तराखंड में एक और दर्दनाक हादसा, दो की मौत, दो घायल
पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे की जहां इग्यार देवी के समीप एक पिकअप वाहन डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गया। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुरना माता मंदिर के समीप इग्यार देवी के पास एक वाहन संख्या नंबर UP 21,CN 6767, दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं वाहन में सवार 4 लोग बताए जा रहे हैं, जो कि दरी, मैट आदि का काम करते हैं। वाहन में सवार लोग छिटककर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए। जिन्हें एसडीआरएफ टीम के द्वारा गहरी खाई से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया।
घायलों की पहचान मोबीन (35) पुत्र यासीन निवासी ग्राम बछेड़ी भोजपुर,सुभान(27) पुत्र दुलारी निवासी ग्राम बछेड़ी भोजपुर, रब्बीन पुत्र इसलाम निवासी लालपुल मुरादाबाद, यूनासिब (22) निवासी ग्राम फतेहपुर मुरादाबाद को अस्पताल में हुई। जिसमें से दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है।