पहाड़ में हुड़दंग मचा रहे बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटक, स्थानीय लोगों पर धारदार हथियार से हमला, दो घायल

पहाड़ो में पर्यटकों की अभद्रता और हिंसक प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. बीते रविवार को देर शाम कुछ पर्यटकों ने मामूली कहासुनी में दो स्थानीय लोगों पर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मसूरी में मामूली कहासुनी पर दो स्थानीय व्यक्तियों पर कुछ पर्यटकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. चिकित्सालय में दोनों का उपचार किया जा रहा है. घटना रविवार देर शाम की घटना है,
धारदार हथियार से किया हमला: कुछ देर बाद जब सतीश ने अपने साथी मोहन चमोली (40, पुत्र आंनदमंणी चमोली, निवासी हुसैनगंज मसूरी) के उन लोगों की तलाश की तो वो एक नाई की दुकान पर छुपे मिले. सतीश के वहां पहुंचने पर उन लोगों ने नाई की दुकान पर रखे एक धारदार हथियार से सतीश की गर्दन पर वार कर दिया. सतीश के साथी मोहन पर भी पर्यटकों ने हमला किया. शोर मचने पर स्थानीय लोगों ने एक पर्यटक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि तीन हमलावर भाग निकले. आरोपी पर्यटक का नाम अरविंद (45, पुत्र सुजन सिंह) है, जो उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *