पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, 6 आतंकी गिरफ्तार, त्योहारों पर थी दिल्ली को दहलाने की साजिश

देश में पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश नाकाम हुआ है। बता दें कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मंगलवार को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पाकिस्तान में आईएसआई द्वारा ट्रेनिंग दिए गए 2 आतंकवादियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये आतंकवादी देश में आगामी त्योहारों नवरात्रे और रामलीला के दौरान कई विस्फोट करने की योजना बना रहे थे।

बता दें कि पाक की साजिश को नाकाम किया गया है। आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए एजेंसी ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में छापेमारी की और कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया. एजेंसी का दावा है है कि पकड़े गए इन संदिग्ध आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं.पाक आधारित आतंकी मॉड्यूल के सदस्य दो पाकिस्तानियों के इशारे पर काम कर रहे थे. उनका मकसद नवरात्र और अन्य त्यौहारों पर आतंकी वारदात करना था. इनके पास आईईडी भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए आतंकियों की उम्र 22 से 43 साल तक बताई जा रही है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बताया कि इस आतंकी मॉड्यूल का कनेक्शन डी कंपनी से बताया जा रहा है. यह टेरर मॉड्यूल आएसआई की सरपरस्ती में बड़ी साजिश रच रहा था. पकड़े गए 6 आतंकियों में से 2 पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर वापस आएं हैं. यह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का मल्टी स्टेट ऑपरेशन था।

आतंकियों के इस मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के साथ ही पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई व अंडरवर्ल्ड की सांठगांठ सामने आई है। आईएसआई ने अंडरवर्ल्ड के साथ देश को दहलाने की साजिश की नई रणनीति अपनाई है। इसमें एक ग्रुप को नवरात्र व रामलीलाओं के दौरान भीड़भाड़ वाली जगहों पर बम धमाके करने थे और उन जगहों की पहचान करनी थी। वहीं दूसरे ग्रुप को टारगेट किलिंग करनी थी। पाकिस्तान में बैठे अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम व उसके भाई अनिस को भारत में हथियार पहुंचाने थे और फंडिंग का इंतजाम करना था। इलाहाबाद, यूपी से विस्फोटक, हथियार-गोला बारूद बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *