उत्तराखंड के डॉक्टरों का गजब का कारनामा : फ्रैक्चर होने पर बच्ची के हाथ पर चढ़ा दिया गत्ते का प्लास्टर
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाएं अपनी बदहाली के आंसू रो रही है। दुर्गम क्षेत्रों के लोग चिकित्सा सुविधाएं ना मिलने के कारण परेशान हैं और आए दिन कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं और जान गवा चुके हैं क्योंकि पहाड़ों के सरकारी अस्पताल हायर सेंटर बनकर रह गए हैं।
आपको बता दें लेकिन इस बार उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखणीखाल सरकारी अस्पताल में एक गजब का कारनामा सामने आया है आपको बता दें कि डॉक्टरों ने फैक्चर होने पर बच्ची के हाथ में प्लास्टर की जगह गत्ते का प्लास्टर चढ़ा दिया। तस्वीर वायरल होने के बाद सरकार, प्रदेश की स्वास्थ्य सविधाओं समेत स्वास्थ्य मंत्री की जमकर किरकिरी हो रही है
ये तस्वीर देख कई लोगों की हंसी भी छूट रही है लेकिन यह तस्वीर बयां कर रही है कि उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों की और उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्या हाल है। रिखणीखाल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ने जो कारनामा किया है उससे उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं पर कई सारे सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।