4 दिसंबर को देहरादून आ रहे हैं PM मोदी, विशाल चुनावी रैली को करेंगे संबोधित, कर सकते हैं बड़ी घोषणा
उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से पीएम मोदी देवभूमि उत्तराखंड पधार रहे हैं। बता दें कि 4 दिसंबर को पीएम मोदी का देहरादून दौरा लगभग तय है।इसको लेकर आज भाजपा ने बैठक आयोजित की। जिसमे मदन कौशिक ने जानकारी दी कि 4 दिसंबर को पीएम मोदी देहरादून आ रहे हैं जहां वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई है। पीएम दौरे को लेकर शासन प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का ये दौरे महत्वपूर्ण है। भाजपा एक भी मौका पार्टी के प्रचार प्रसार में नहीं छोड़ना चाहती। केंद्र के दिग्गज एक के बाद एक कर उत्तराखंड आकर उत्तराखंड की जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं और युवा सीएम धामी को एक औऱ मौके देने का अनुरोद कर रहे हैं। यही नहीं पीएम मोदी के साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कई बार राज्य के दौरे पर आ चुके हैं.
असल में बीजेपी के लिए उत्तराखंड काफी अहम है. राज्य में बीजेपी सत्ता में हैं और इसलिए बीजेपी का पूरा फोकस राज्य में फिर से सत्ता पर काबिज होना होना है. लिहाजा पार्टी ने सभी बड़े नेताओं को चुनाव के लिए मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी के के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि बैठक का स्थल तय करने के लिए शुक्रवार को बैठक बुलाई गई है. दूसरी ओर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री की जनसभा को काफी अहम माना जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि वह इस दौरान कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं.