‘मन की बात’ करते हुए दुखी हुए पीएम मोदी, केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं से की अपील
केदारनाथ : मन की बात कार्यक्रम के तहत आज पीएम मोदी ने एक बार फिर से अपने मन की बात की जिसे भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं समेत तमाम जनता ने सुना। वहीं एक बार फिर से पीएम मोदी ने उत्तराखंड की और उत्तराखंड के लोगों की तारीफ की। पीएम मोदी ने उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाई जा रही कई योजनाओं की भी तारीफ की लेकिन इस दौरान पीएम मोदी दुखी भी हुए.
दरअसल पीएम मोदी केदारनाथ समेत चार धामों में श्रद्धालुओं द्वारा फैलाई जा रही गंदगी को लेकर दुखी हुए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि केदारनाथ समेत तमाम चारों धामों पर आ रहे श्रद्धालुओं द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है। पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि पूजा के स्थान में हम भक्ति भाव और शुद्ध मन से आते हैं तो ऐसे जगह को भी शुद्ध रखना चाहिए।
पीएम मोदी ने सभी से अपील की है कि हम पवित्र यात्रा में जाएं और वहां गंदगी का ढेर हो, यह ठीक नहीं है। सुचिता, साफ-सफाई, एक पवित्र वातावरण को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। उसे जरूर बनाए रखें। जहां श्रद्धा है, वहां सृजन और सकारात्मकता भी है। कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो बाबा केदार के धाम में दर्शन-पूजन के साथ-साथ स्वच्छता की साधना भी कर रहे हैं। कोई अपने ठहरने के स्थान के पास सफाई कर रहा है, तो कोई यात्रा मार्ग से कूड़ा-कचरा साफ कर रहा है।