देहरादून में लगे पोस्टर, लिखा- बिपिन रावत को गुंडा और सेना को बलात्कारी कहने वाले करेंगे सेना का सम्मान
देहरादून : राहुल गांधी आज देहरादून दौरे पर है। कांग्रेस ने सभी तैयारियां रैली को लेकर पूरी कर ली है। परेड ग्राउड में भीड़ जुटनी शुरु हो गई है। राहुल गांदी 12:30 देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। कांग्रेस ने इसे पीएम मोदी की रैली को टक्कर देने वाली बताया और दावा किया कि ये रैली पीएम मोदी की रैली से भी बड़ी होगी।
वहीं राहुल गांधी की विशाल जनसभा होगी और सैनिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा लेकिन बता दें कि राहुल गांधी के आने से पहले ही शहर में कुछ पोस्टर लगाए गए हैं जो की राहुल गांधी के खिलाफ है। राहुल गांधी के दून पहुंचने से पहले राहुल गांधी को जबरदस्त तरीके से घेरने की कोशिश की गई है। देहरादून में कई जगह बैनर लगाकर राहुल गांधी को सैन्य विरोधी और सेना की गतिविधियों से कोई मतलब ना रखने वाला करार दिया गया है।
देहरादून में लगाए गए पोस्टरों में लिखा गया है कि जिस राहुल ने जनरल बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहा था वह आज सेना के सम्मान की बात कर रहे हैं इसके अलावा एक पोस्टर में यह भी लिखा गया की सेना को बलात्कारी कहने वाले करेंगे सेना का सम्मान साफ है राहुल की रैली से पहले इस तरीके के पोस्टर बैनर शहर में लगे हैं