देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ऑनलाइन लड़कियां पसंद करवाकर भेजते थे पर्यटक स्थलों पर, 13 गिरफ्तार
देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया। बता दें कि ये गिरोह देहरादून, मसूरी , ऋषिकेश आदि पर्यटक स्थलों पर ऑनलाइन लड़की पसंद कराकर भेजते थे। पुलिस ने इस धंधे में शामिल 7 महिलाओं और 6 पुरुषों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।। टीम लीडर से घटना मे प्रयुक्त कार और डेढ दर्जन महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप व दर्जनों एटीएम कार्ड और नगदी की बरामदगी।
एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने अनैतिक देह व्यापार और कॉल गर्ल्स समेत कॉल सेन्टरों मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। इसी के मद्देनजर पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने क्षेत्र के अंतर्गत अवैध देह व्यापार मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्व कार्यवाही के लिए सूचना तन्त्र मजबूत किया और मुखबिर सक्रिय किए गए। जिसके बाद बीती रात पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों में एक गिरोह अवैध देह व्यापार का धन्धा चला रहा है जिसकी बुकिंग ऑनलाइन स्कॉट वेबसाईट के माध्यम से की जाती है और इन लोगों द्वारा देहराखास मे मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं0-07 मे अपना हैड ऑफिस बनाकर कॉल गर्ल्स (लडकियों) को पर्यटक स्थल देहरादून , मसूरी , ऋषिकेश आदि स्थानो पर मोटी रकम लेकर भेजा जा रहा है.
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित कर उक्त मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं0-07 पर दबिश दी गई जहाँ पर बाहर के कमरे में एक महिला पुरुष आपत्तिजनक अवस्था मे पाये गये तथा उसी अपार्टमेन्ट के दूसरे कमरे मे 06 लडकियाँ 05 पुरुष नीचे बिस्तर डालकर रंगरलियाँ मनाते हुए आपत्ति जनक स्थिति मे पाये गये। पूछताछ में बताया कि उनका लीडर अजय कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल है जिसके माध्यम से हम इस अपार्टमेन्ट में रुककर बुकिंग मिलने पर अलग-अलग स्थलों पर ग्राहक के पास जाते हैं। वो और उनका लीडर अजय कुशवाह वेबसाइट और वट्सअप्प से अपनी सुन्दर औऱ आकर्षित फोटो को ग्राहकों को भेजता है। जिसके एवज में हम ग्राहक से दस हजार रुपये प्रति रात लेते हैं।पकड़े गये आरोपियों से ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किये जा रहे मोबाइल फोनों, लैपटॉप व एटीएम कार्ड , कार को बरामद किया गया। कमरे से कई दवाईयाँ और आपत्ति जनक वस्तुएँ बरामद हुई ।
इन महिलाओं और पुरुषो द्वारा देव भूमि की छवि को धूमिल करने के लिए नेपाल , पश्चिम बंगाल , कलकत्ता और दिल्ली आदि स्थानो से आकर अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा था जिनको धारा 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधि0 मे गिरफ्तार किया गया।