उत्तराखंड में बारिश का कहर : नदी पार करते समय पलटा ट्रैक्टर, तेज बहाव में बहे 6 लोग, मासूम लापता
बाजपुर : लगातार भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। नदी पार कर रहा ट्रैक्टर पलट गया, जिससे टैक्टर में सवार 6 लोग बह गए। चार लोग तैर कर बाहर निकल गए। जबकि मां और सात वर्षीय बेटी नदी के तेज बहाव में बह गई। रेस्क्यू और सर्च अभियान जारी है।
कोसी नदी को पार करते समय अचानक ट्रैक्टर पलट गया। मां और बेटी की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार ट्रैक्टर चालक लोगों से पैसा लेकर नदी पार कराने का काम करता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीतापुर कॉलोनी की रहने वाली मंगल सिंह उसकी धर्मपत्नी मुन्नी देवी एवं सात वर्षीय पुत्री, ग्राम गुलजारपुर के रहने वाले हैं जो की दैनिक मजदूरी का काम करते हैं।
मुन्नी देवी अपने पति मंगल सिंह के साथ घर जाने की जिद कर रही थी, जिसे वह कोसी नदी तक पैदल लेकर आया और वहां पर उसने ट्रैक्टर के चालक को नदी पार करने के लिए कुछ पैसे दिए, इसी बीच वहां पर एक महिला और पुरुष भी ट्रैक्टर से नदी पार करने के लिए बैठ गए।जैसे ही ट्रैक्टर चालक ने नदी में ट्रैक्टर को उतारा अचानक कोसी नदी में तेजी से पानी आ गया, जिसमें ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर नदी में पलट गया। जिसमें सभी लोग गिर गए, लेकिन मौके से चार लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए। मां और बेटी नदी के तेज बहाव में बह गए, जिनका कोई पता नहीं चल सका पाया है।3