बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार, पुलिस बोली- वो पोर्नोग्राफिक फिल्मों के मुख्य सरगना

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप पर दिखाने का आरोप है। खबर है कि राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था। क्राइम ब्रांच ने कई घंटों तक उनसे पूछताछ की, फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इसके लिए फरवरी में राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

जानकारी के अनुसार इस साल फरवरी में मुंबई क्राइम ब्रांच में पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाए जाने का केस दर्ज करवाया गया था। राज कुंद्रा पर आरोप लगाया गया था कि ये फिल्में बनाकर कुछ ऐप्स के जरिए पब्लिश की जाती हैं। इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। कमिश्नर ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि इस रैकेट में राज कुंद्रा मुख्य आरोपी हैं। पुलिस को उनके खिलाफ कई ठोस सबूत हासिल हुए, जिसके बाद सोमवार को उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक राज कुंद्रा समेत 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले सॉफ्ट पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा का महाराष्ट्र साइबर सेल ने स्टेटमेंट लिया था। सेल ने इसी साल 26 मार्च को इसी मामले में एकता कपूर का भी स्टेटमेंट लिया था। इससे पहले शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे ने महाराष्ट्र साइबर सेल को स्टेटमेंट दिया कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाला राज कुंद्रा है। उसने शर्लिन चोपड़ा को हर प्रोजेक्ट के लिए 30 लाख रुपये का पेमेंट किया है। शर्लिन ने राज कुंद्रा के साथ ऐसे करीब 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं।

वहीं, इससे पहले मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। पूनम ने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा की कंपनी ने उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया है। हालांकि राज कुंद्रा ने इस मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!