राजपाल ने थामा भाजपा का दामन, बढ़ी देशराज कर्णवाल के समर्थकों की धड़कनें, निशंक मुर्दाबाद के लगाए नारे
देहरादून। डोईवाला ओर हरिद्वार के दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा हैं। सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कांग्रेसियों को भाजपा ज्वाइन कराई है। वहीं झबरेड़ा विधानसभा से राजपाल ने भाजपा का दामन थामा जिसे झबरेड़ा से टिकट मिल सकता है।उनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है और टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं लेकिन अब झबरेड़ा से सीटिंग विधायक के समर्थकों को गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया है।
भाजपा में अंदर जॉइनिंग बाहर हंगामा की स्थिति बन गई। झबरेड़ा से कांग्रेस नेता राजपाल ने भाजपा जॉइन की।हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने राजपाल को पार्टी जॉइन कराई। इसी के साथ राजपाज के समर्थकों ने भी बीजेपी जॉइन। मीटिंग हॉल के बाहर विधायक देशराज कर्णवाल समर्थकों ने जमकर हंगामा और निशंक मुर्दाबाद, मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही कर्णवाल के समर्थकों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ नारेबाजी
कर्णवाल के समर्थकों ने रमेश पोखरियाल निशंक होश में आओ के नारे लगाए। इस दौरान रमेश पोखरियाल निशंक कार्यालय में ही रहे। आपको बता दें कि कांग्रेस के दो बार प्रत्याशी रही राजपाल को भाजपा में शामिल करने को लेकर विरोध जता रहे हैं। उन्होंने कांग्रेसी करण किए जाने के खिलाफ भी नारे लगाए।
















