पलायन रोकने के लिए रानीखेत विधायक की पहल, कुटीर उद्योगों से महिलाओं को देंगे रोजगार
रानीखेत : राज्य में पलायन सबसे बड़ी समस्या है। जिसे रोकने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसी क्रम में रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल ने नई पहल शुरू की है। रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल ने रामनगर में कहा कि वह पहाड़ में ही लघु उद्योगों की शुरूआत कर पहाड़ के लोगों को खासकर महिलाओं को रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार की मदद से महिलाओं को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। और लघु कुटीर उद्योगों को स्थापित किया जाएगा।
रामनगर में रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि पहाड़ में बहुत से औषधीय पौधे होते हैं। इनका प्रयोग कर कई तरह की दवाईयां बनाई जा सकती हैं। और इनके इस्तेमाल से पहाड़ के लोगों को पहाड़ में ही रोजगार मिल सकता है। खासकर की महिलाओं को रोजगार दिया जा सकता है। जिससे कि पलायन को भी रोके जाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही प्रमोद नैनवाल ने कहा कि अगर पहाड़ में ही रोजगार मिल जाए तो लोग बाहर क्यों जाएंगे।