राज्य विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने कोटद्वार के पाखरो रेंज में विशेष जंगल सफारी की शुरुआत की
राज्य विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने कोटद्वार के पाखरो रेंज में स्थानीय युवाओं के साथ विशेष जंगल सफारी की शुरुआत की, जो प्रतिष्ठित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत आता है। इस सफारी के पीछे का उद्देश्य क्षेत्र की जैव विविधता और पर्यावरणीय विरासत के बारे में जागरूकता बढ़ाना बताया गया। इसके अलावा, इसका उद्देश्य कोटद्वार में पर्यटन और रोजगार सृजन के अवसरों को बढ़ावा देना था।
उन्होंने कहा कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा पौड़ी गढ़वाल में स्थित है, जहां दुर्लभ वन्यजीवों और पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं। उन्होंने कहा, “कोटद्वार दिल्ली-एनसीआर से सिर्फ चार घंटे की दूरी पर है, जो इसे पर्यटकों के लिए सुविधाजनक और आकर्षक पर्यटन स्थल बनाता है।”
सफारी के दौरान, उन्होंने अपने साथ आए युवाओं को बाघ, तेंदुआ, हाथी, भालू और अन्य वन्यजीव प्रजातियों के बारे में बताया, जो पौड़ी के जंगल में पाए जाते हैं। उन्होंने कहा, “बच्चों को प्रकृति के साथ जुड़ाव महसूस कराने में मदद करना आवश्यक है।” युवाओं ने अपने चेहरे पर उत्साह और उत्सुकता के भाव के साथ कहा कि इस टूर के दौरान उन्होंने जो अनुभव किया है, वह उनके मन में हमेशा के लिए अंकित हो जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने जंगल सफारी के बारे में जागरूकता फैलाने, कोटद्वार में पर्यटन और रोजगार सृजन के अवसरों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।