देहरादून में भारी बारिश के कारण सड़कें तालाब में तब्दील, आईटी पार्क में डूबी कार, वीडियो वायरल
देहरादून :बीती रात से देहरादून में बारिश जारी है। रात से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। सड़के तालाब में तब्दील हो गई हैं। लोगों को आवा जाही मेें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो दूसरी ओर सड़कों मे बने बड़े बड़े गड्ढें मुसीबत और बढ़ा रहे हैं। बता दें कि बारिश का दौर अभी भी जारी है औऱ अभी 29 तक मौसम विभाग का अलर्ट है। सड़कों पर पानी आने से सड़क हादसे का खतरा बना हुआ है। देहरादून में बारिश से ऐसे हालात हैं कि खड़ी कार ही पानी में डूब गई। ताजा मामला देहरादून के आईटी पार्क का है जहां बाऱिश के पानी से एक कारण आधी डूब गई जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोलकर रख दी है। देहरादून का ड्रेनेज सिस्टम किस तरीके से फेल साबित हो गया है ये भी आज दिखाई दे गया है। सड़कों पर पानी भर गया है। सड़कें सड़कें नहीं बल्कि तालाब लग रही है जो की हादसों को न्यौता दे रही है। मंगलवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते देहरादून में आई टी पार्क इलाके में जल भराव से एक कार पानी मे फसने से तैरती नजर आई तो जी हां यह कोई नदी का इलाका नहीं है यह देहरादून की महत्वपूर्ण आईटी पार्क का इलाका है जहां एक कार पानी में फंसी नजर आ रही है ऐसे ही नजारे देहरादून में आज के दिन आम नजर आ रहे हैं क्योंकि देहरादून में रात भर की बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
मौसम विभाग ने 28 और 29 जुलाई को देहरादून समेत कई पहाड़ी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पहाड़ी जिलों के लिए ऑरेंस अलर्ट जारी किया है।