रुड़की ब्रेकिंग : स्वादिष्ट गुड़ चखकर किसानों को साध गए राहुल गांधी, काजी की जमकर तारीफ, किया बड़ा एलान
मंगलौर : कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी आज फिर से उत्तराखंड दौरे पर रहे। राहुल गांधी आज पूर्व विधायक काजी के पक्ष में वोट मांगने मंगलौर पहुंचे और वहां जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुर गांधी ने काजी निजामुद्दीन की जमकर तारीफ की जिसे सुन विधायक फूले नहीं समाए। राहुल गांधी ने कहा कि काजी जी सबके दिलों में रहते हैं और मुझे पूरा यकीन है आप उन्हें वोट देकर एक बार फिर से जिताएंगे। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कोरोना काल का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा और कहा कि देश के पीएम थाली बजवाते हैं और लाइटें जलवाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से डरता नहीं हूं। राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो सिलेंडर 500 से अधिक रुपये में नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि हम न्याय योजना लाएंगे जिसमे पांच लाख गरीब परिवारों को कांग्रेस पार्टी हर साल 40 हजार रुपये बैंक अकाउंट में डालेगी। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आज दो हिंदुस्तान है एक गरीबों का और अमीरों का। हम एक हिंदुस्तान चाहते हैं जिसमे गरीबों का भी भला हो।
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू कर लघु व्यपारियो को बर्बाद कर दिया है। ये सरकार केवल ब्लेक मनी को वाइट करने में जुटी हुई है। उत्तराखंड का युवा बेरोजगारी की हालत में त्रस्त है कोरोना काल मे नरेंद्र मोदी थाली बजाने में लगे रहे, लोग कोरोना के समय वेंटिलेटर ऑक्सीजन की कमी से लोगो ने अपनी जान गवां दी, लोक डाउन में फसे लोगो के लिए कोई सुविधा नही दी गई, प्रवासियों को बसे उपलब्ध नही कराई गई, हमारी सरकार ने 27 करोड़ लोगों को रोजगार दिया लेकिन इन सात सालों में मोदी सरकार ने 24 करोड़ लोगों की नोकरिया छीन ली, 7 सालो में इस सरकार ने गरीबो से पैसा चिंक्त अरब पतियों की झोली भरने का काम किया।
इस मौके पर मंच से राहुल गांधी ने मंगलौर से विधायक काजी निजामुद्दीन को धन्यवाद कहा। राहुल गांधी ने विधायक को कहा कि उनको स्वादिष्ट गुड़ खिलाने के लिए काजी निजामुद्दीन का धन्यवाद। आगे राहुल गांदी ने कहा कि मैं चाहता था कि सिर्फ मैं स्टेज में ना दूं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोच रहा था कि मैं थोड़ा आपको भी गुड़ खिला दूं. राहुल गांधी ने किसानों को साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम ये काम करेंगे।