रुद्रपुर : कार में कर रहे थे गंदा काम, एंटी ह्यूृमन ट्रैफिकिंग सेल ने 3 युवतियों समेत पांच गिरफ्तार

रुद्रपुर : उत्तराखंड में एक बार फिर से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। बता दें कि पुलिस ने सभी को कार में गंदा काम करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला रुद्रपुर के दिनेशपुर तिराहा, पंतनगर स्थित आम के बाग का है जहां कार में गंदा काम कर रहे दो युवक समेत पश्चिम बंगाल और पीलीभीत निवासी तीन युवतियों को एंटी ह्यूृमन ट्रैफिकिंग सेल ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से 5 मोबाइल, 5 आधार काड, 3 एटीएम, 1 पेन कार्ड, 2900 रुपये और कार बरामद की। बाद में पुलिस ने पांचों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि रविवार शाम को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली कि पंतनगर स्थित दिनेशपुर तिराहे के पास आम के बाग में एक कार में अश्लील हरकत कर रहे हैं। सूचना पर यूनिट प्रभारी बसंती आर्या, कांस्टेबल नवीन गिरी, कपिल भाकुनी, प्रियंका आर्य, भूपेंद्र सिंह पहुंचे और कार सवार दो युवक तथा तीन युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम पहाड़गंज, वार्ड नंबर 15 निवासी रियासत अली पुत्र शराफत अली, दिनेशपुर, चंदनगढ़, वार्ड नंबर तीन निवासी विवेक बोस पुत्र बिंदे बोस बताया। जबकि युवतियों ने अपना पता मूलरूप से फतीकी, घोराडाल, साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल, हाल जज फार्म, हलद्वानी, ग्राम बामून, थाना बारासत, पश्चिम बंगाल और हाल आइटीआई रोड हल्द्वानी तथा न्यूरिया पीलीभीत और हाल ट्रांजिट कैंप निवासी बताया। इस दौरान पुलिस ने कार के साथ ही उनसे  पांच मोबाइल, पांच आधार काड, तीन एटीएम, एक पेन कार्ड, 2900 रुपये बरामद किए। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि पांचों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पांचों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!