दुखद खबर : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी सवारियों से भरी बस, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमें
देश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों से अक्सर वाहन खाई में गिरने के मामले आ रहे हैं तो वहीं मैदानी जिलों में बाइक समेत कार वाहनों की टक्कर के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पहाड़ी राज्य हिमाचल से हैं जहां जिला सोलन में पट्टा-बरोटीवाला सड़क पर एक एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बता दें कि लगातार हिमाचल से वाहनों के खाई में गिरने के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक कई बसें खाई में गिरी जिसमे कई मौतें भी हुई और कई लोग घायल हुए। ताजा मामले की मिली जानकारी के अनुसार बस जोहड़जी साहिब से नालागढ़ जा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से बस खाई में जा गिरी। बस सवारियों से भरी हुई थी व कई लोगों के घायल होने की सूचना है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। आसपास के लोग भी घायलाें को निकालने में जुट गए हैं।
पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत हरिपुर पट्टा मार्ग पर ठेड़पुरा के पास यह हादसा हुआ है। बस खाई में गिरने से कई सवारियां घायल हुई हैं। यह बस शनिवार सुबह करीब आठ बजे जोहड़जी से नालागढ़ के लिए निकली थी। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस ठेडपुरा के पास गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है बस 15 के करीब सवारियां थीं।
जानकारी के अनुसार जैसे ही बस ठेड़पुरा गांव के पास पहुंची तो मोड़ क्रॉस करते ही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरते ही वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ सवारियां खुद ही बाहर निकल कर सड़क तक पहुंच गईं। बस के गिरने से उसके टायर भी खुल गए। इसकी सूचना बरोटीवाला पुलिस को भी दी गई। एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को पट्टा पीएचसी व अन्य जगह ले जाया गया है। घायलों का उपचार चल रहा है।