उत्तराखंड से दुखद खबर, आंगन में खेल रही 5 साल की बच्ची को बनाया गुलदार ने निवाला, आज था जन्मदिन

नैनीताल। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में गुलदार और हाथी का आतंक जारी है। खास तौर पर गुलदार के आतंक की खबर आए दिन सामने आ रही है। गुलदार के आतंक से लोग डर के साए में जी रहे हैं। गुलदार अब तक कई मासूमों को अपना निवाला बना चुका है और हमला करके घायल कर चुता है।जानकारी मिली है कि आज बच्ची का जन्मदिन था लेकिन माता पिता की जिंदगी से उनकी मासूम हमेशा के लिए छिन गई। मां का रो रोकर बुरा हाल है। नाते रिश्तेदार बच्ची की मां को सांत्वना दे रहे हैं।

ताजा मामला नैनीताल के चोपड़ा ज्योलीकोट के ग्राम दांगड का है जहां आंगन में खेल रही 5 साल की बच्ची को गुलदार जबड़े में दबा ले गए औऱ उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने गुलदार द्वारा बच्ची को उठाते हुए देख लिया और शोर शराबा किया। गुलदार बच्ची को घायल करके छोड़ गया। जिसके बाद परिजन बच्ची को इलाज के लिए हल्द्वानी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना से परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई। ग्रामीणों ने गुलदार के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक चोपड़ा निवासी मोहन सिंह की 5 वर्षीय पुत्री राखी घर के आंगन में खेल रही थी। सांय 6 बजे घात लगाए बैठे गुलदार ने बालिका को शिकार बनाने के लिए हमला कर दिया और घसीट कर जंगल की ओर ले जाने लगा। तभी परिजनों को पता चल गया। परिजनों ने साहस का परिचय देते हुए बालिका को गुलदार के चंगुल से छुड़ा लिया। गंभीर रूप से घायल बालिका को इलाज के लिए हल्द्वानी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बता दें कि बीते दो माह पूर्व भी आम पड़ाव में एक बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *