उत्तराखंड में डेढ़ साल बाद खुले प्राइमरी के बच्चों के लिए स्कूल, अभिभावक के मन में खौफ
देहरादून : उत्तराखंड में आज कोविड महामारी के बाद 555 दिन बाद प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं. आपको जैसा की मालूम है कि कोरोना के कहर के कारण स्कूलों को डेढ़ साल पहले बंद किया गया था। जैसे जैसे कोरोना का कहर कम हुआ वैसे वैसे स्कूल धीरे धीरे कुछ कक्षाओं के बच्चों के लिए खोले गए। पहले कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए। तो वहीं आज से प्राइमरी के बच्चों के लिए भी स्कूल खोल दिए गए हैं। लेकिन कहीं ना कहीं बच्चों के अभिभावकों के मन में डर का माहौल है। अभिभावकों को डर है कोरोना का। कई अभिभावकों ने तो अपने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेजा और जिन्होने भेजा है उनके मन में कहीॆ न कहीं कोरोना को लेकर खौफ है।
वहीं शिक्षा सचिव राधिका झा का कहना है कि डेढ़ साल बाद प्राइमरी के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं,जिसको लेकर प्राइमरी के बच्चों में स्कूल आने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है कोविड-19 के नियमों का पालन पूरी तरीके से कराया जाए, इसको लेकर अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया है कि वह स्कूलों में जाकर निरीक्षण करें ।
बता दें कि स्कूल संचालकों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। नियम का उल्लंघन करने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।