उत्तराखंड में आज से खुले स्कूल, रिस्क लेने के मूड में नहीं अभिभावक, क्लास में पहुंचे गिने-चुने बच्चे
आखिरकार उत्तराखंड में आज से स्कूल खुल गए हैं । कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं। लेकिन कहीं न कहीं अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। अभिभावक रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं। आज जब स्कूल खुले तो बहुत ही कम संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे। कई अभिभावकों ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। आज सरकारी स्कूल के साथ प्राइवेट स्कूल भी खुल गए हैं। वहीं अभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बेहद कम है। ज्यादातर अभिभावक अभी भी कोरोना की स्थिति को देखते हुए रिस्क उठाने के मूड में नहीं हैं जिसका नतीजा आज स्कूलों में देखने को मिला। कम संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे। वहीं बता दें कि बीते दिन 1 अगस्त को शिभा मंत्री ने अभिभावकों से अपील की थी और साथ ही स्कूलों को खास निर्देश दिए थे।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बीते दिन कहा था कि 2 अगस्त को नए सत्र के लिए बच्चों के लिए स्कूल खुल रहे हैं लेकिन कोई भी अभिभावक बच्चों पर स्कूल जाने के लिए दबाव ना बनाए और साथ ही स्कूल वाले भी अभिभावकों को बच्चे को स्कूल भेजने के लिए प्रेशर ना डाले। शिक्षा मंत्री ने कहा खा कि उत्तराखंड के कोरोना काल के बाद लगभग 6 महीने बाद नए सत्र के स्कूल दोबारा से खुल रहे हैं जिस स्कूल में अधिक संख्या में बच्चे हैं वह दो पारी में स्कूल खोल सकते हैं और अभिभावकों मजबूर न करें कि वो अपने बच्चों को स्कूल भेजें ही भेजें.। बच्चों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करया जाए। शिक्षक और कर्मचारियों समेत सभी बच्चे मास्क का प्रयोग करें क्योंकि बच्चे हमारे देश का अनमोल रत्न हैं औऱ उनके भविष्य हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।