उत्तराखंड में PCS अधिकारी की संदिग्ध मौत से सनसनी, तेज दुर्गंध आने से पड़ोसी परेशान
उधमसिंह नगर : उधमसिंह नगर के किच्छा में एक रिटायर्ड पीसीएस की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई। बता दें कि पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि एक घर से बदबू आ रही है। दरअसल यूपी के बस्ती जिले से सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी की किच्छा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उनका शव घर मे पड़ा था। पड़ोसियों ने बदबू आने पर उन्होंने सूचना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव बाहर निकाला। सूचना पर स्वजन भी मौके पर पहुच गए।
जानकारी मिली है कि पारिवारिक परिस्थियों के कारण उनका परिवार बस्ती में रह रहा था। जबकि वह अकेले किच्छा में रहते थे। मौत के सूचना पर उनके परिजन पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रामकृत राम आयु 67 पुत्र भूरे सिंह निवासी बस्ती उत्तर प्रदेश 2016 में निदेशक सेवायोजन कार्यालय बस्ती उत्तर प्रदेश के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद बंडिया किच्छा में बस गए थे। लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के चलते उनका परिवार बस्ती में ही रह रहा था। वो यहां अकेले ही रह रहे थे। तीन चार दिन से वो अपने घर से बाहर नही निकले तो पड़ोसियों ने समझा वो बस्ती गए होंगे, लेकिन गुरुवार शाम को बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस दरवाजा तोड़कर जब घर मे घुसी तो घर में बदबू फैली थी। अंदर मच्छरदानी लगी चारपाई पर उनका शव पड़ा हुआ था।
पुलिस ने मृतक के पुत्र अवनीश से संपर्क कर जानकारी दी। शुक्रवार सुबह स्वजन किच्छा पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।