भाजपा को झटका, 2 बार विधायक रहे मालचंद कांग्रेस में शामिल, उत्तरकाशी जिला पं. अध्यक्ष ने भी थामा हाथ

उत्तरकाशी : भाजपा के लिए दिल्ली से झटके भरी खबर है। बता दें कि दो बार विधायक रहे भाजपा नेता मालचंद कांग्रेस का दामन थाम लिया है। साथ ही उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दोनों ने नई दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान नई दिल्ली में एआइसीसी मुख्यालय में उत्तराखंड प्रदेश चुनाव प्रचार के ‘थीम सांग’ की हुई लान्चिंग हुई।

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, इंटरनेट मीडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता, पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहप्रभारी दीपिका पांडे सिंह, राजेश धर्माणी व कुलदीप इंदौरा, राष्ट्रीय सचिव काज़ी निज़ामुद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट ज़रिता लेतफलांग व अन्य मौजूद रहे।

आपको बता दें कि मालचंद भाजपा से दो बार के विधायक रहे हैं और दो बार चुनाव हारे हैं। मालचंद पहली बार 2003 में भाजपा से और फिर 2012 में पुरोला से विधायक रहे। 2008 में निर्दलीय और 2017 में भाजपा से चुनाव लड़े, लेकिन चुनाव हार गए। चार मई 1967 को देवरा गांव पुरोला में जन्मे मालचंद हाई स्कूल उत्तीर्ण है।

वहीं दीपक बिजल्वाण उत्तरकाशी से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं जो की 34 साल के हैं। दीपक बिजल्वाण मूलरूप से पुरोला विधानसभा के पोरा गांव के रहने वाले हैं। दीपक बिजल्वाण भ्रष्टाचार मामले को लेकर 2020 में काफी चर्चाओं में रहे थे। दीपक बिजल्वाण के पिता द्वारिका प्रसाद बिजल्वाण उत्तराखंड आंदोलनकारी और प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं।इसके बाद 2019 में पुरोला के हुडोली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य चुने गए और जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भाजपा के प्रत्याशी चंदन पंवार को पटकनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!