उत्तराखंड की हैरान कर देने वाली तस्वीर, क्या मनीष सिसोदियों से पहले ये हालत कभी किसी को नहीं दिखी?
लालकुआं : बीते दिन लालकुआं से एक ऐसी तस्वीर आई जिसे देखकर जुबां से यही निकला कि क्या इससे पहले कभी किसी भी नेता विधायक मंत्री को ये तस्वीर नहीं दिखी। ये तस्वीर थी एक स्कूल की जिसमे कमरे नहीं बल्कि बाहर दिवार पर ही ब्लैकबोर्ड लगा हुआ है। इतनी सर्दी में बच्चे कैसी खुली छत के नीचे पढ़ाई करते होंगे ये अपने आप में बड़ा सवाल है।
कैसे उन बच्चों की पढ़ाया जा रहा है। एक दीवार पर कई ब्लैकबोर्ड और एक साथ कई क्लास के बच्चों की पढ़ाई कैसे होती होगी। बता दें कि बीते दिन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लालकुआं पहुंचे जहां उन्होंने रेलवे कॉलोनी के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने स्कूलमें पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों से बात की। यहां टीन सेट में बैठकर पढ़ने की व्यवस्था पर उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि यहां प्रदेश सरकार ने या फिर किसी अन्य तत्कालीन सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया है जबकि दिल्ली के हालात इससे बेहतर हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने से पहले दिल्ली में भी शिक्षा का स्तर ठीक नहीं था मगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही उन्होंने शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में उचित कदम उठाए। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड प्रदेश की जनता को भी यहां शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य देखना है तो एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दे ताकि यहां भी बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाई जा सके।