ब्रेकिंग : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही सरकार ने हटाई थी सुरक्षा

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और संगीत जगत के लिए बुरी खबर है हम बता दे की फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हैरानी इस बात की है कि बीते दिनों ही पंजाब सरकार ने सिंगर की सुरक्षा हटाई थी और अब उनकी हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वारादात में पंजाबी सिंगर के साथ दो और साथी जख्मी हुए।

गौरतलब है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पिछले दिनों पंजाबी सिंगर और 424 और लोगों की सुरक्षा को हटाई थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या मानसा के गांव जवाहर में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धू मूसेवाला अपने साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे। इस दौरान काले रंग की गाड़ी में सवार कुछ हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। मूसेवाला पर 30 राउंड की फायरिंग की गई। खबर है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिंगर की मौत हो चुकी थी। सोशल मीडिया पर खबर यह भी है कि मूसेवाला को लगातार गैंगस्टर से धमकियां मिल रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला ने सुरक्षा हटाए जाने के बाद अपने वकील से बात की थी। वह कोर्ट में पंजाब सरकार के इस फैसले के खिलाफ अपील करने वाले थे। उनको पता था कि उनकी जान को खतरा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *