छत्तीसगढ़ में बैठकर साईबर क्रिमिनल ने उत्तराखंड में उड़ाए 12 लाख, जानें कैसे बनाया मास्टर प्लॉन
पिथौरागढ़ : आजकल साईबर क्रिमिनल द्वारा लोंगो को ठगने के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले से सामने आया है। जहां साईबर क्रिमिनल ने छत्तीसगढ़ में बैठकर उत्तराखंड में 12 लाख की ठगी की है। पुलिस ने 12 लाख 80 हजार की ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने लोकेश सिंह बताया कि ये अपराधी बहुत शातिर है और इस से पहले भी वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अपराधी ने पिथौरागढ़ के निवासी जगदीश पुनेड़ा को पैसे इंवेस्ट करने पर ज्यादा प्रोफिट देने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। जिसके बाद जगदीश पुनेड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। जिसके बाद इस शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
















