बदरीनाथ में बिछी बर्फ की चादर, हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी, कड़ाके की ठंड
बदरीनाथ : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा बंद होने जा रही है। सभी धामों में कपाट शीतकाल के लिए बंद होने वाले हैं जिसमे कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। वहीं इससे पहले पहाड़ों में सोमवार को मौसम फिर बदला और पिछले हफ्ते के बाद बद्रीनाथ में मौसम की दूसरी अच्छी बर्फबारी दर्ज की गई. ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. पहाड़ों में लगभग 1 से 2 घंटे तक बर्फबारी देखने को मिली.
आपको बता दें कि दो से ढाई हज़ार फीट की ऊंचाई वाले इलाकों में अचानक मौसम बदलने के साथ ही बर्फबारी शुरू हुई. औली, बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव घाघरिया में भी अच्छी बराबरी देखी गई. नर नारायण और नीलकंठ पर्वत पर भी अचानक तापमान गिरा और बर्फबारी शुरू हुई. बद्रीनाथ धाम में भी दीपावली से पहले बर्फबारी होने से तापमान में काफी गिरावट आ गई है. धाम में अचानक मौसम बदलने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कड़ाके की ठंड से यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बद्री पुरी में इतनी ज्यादा ठंड हो गई है कि सीधे बर्फ गिरते ही बर्फ जमनी भी शुरू हो रही है. इधर, प्रशासन ने धाम में अलाव की व्यवस्था की है. मुख्य चौराहों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं, लेकिन मौसम बदलते ही बर्फीली हवाएं बद्री विशाल धाम में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं.