बर्फीले मार्ग को अपनी टीम के साथ पैदल पार कर बदरीनाथ धाम पहुंचीं SP श्वेता चौबे, पुलिसकर्मियों का जाना हाल

चमोली एसपी श्वेता चौबे ने आज श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। एसपी श्वेता चौबे अपनी टीम के साथ बर्फीले मार्ग को पैदल पार कर श्री बद्रीनाथ धाम पहुंची। एसपी ने अपने सुरक्षाकर्मियों का हाल-चाल जाना।

आपको बता दें कि चारधाम यात्रा पर्वतीय राज्य उत्तराखंड का आध्यात्मिक श्रृंगार है। हर साल लाखों श्रद्धालु ओर प्रकृति प्रेमी उत्तराखंड की ओर आकर्षित होकर यहाँ पहुँचते हैं। सभी पर्यटकों की सुरक्षा और सुरक्षित सफल निर्वाध यात्रा उत्तराखंड पुलिस की प्राथमिकताओं में है। चमोली में श्री बद्रीनाथ और सिखों के पवित्र स्थल स्थित है जिनके कपाट खुलने में कुछ ही माह शेष हैं जिस कारण चमोली एसपी श्वेता चौबे ने सुरक्षित यातायात के पूर्व ढांचागत योजना के मध्यनजर चमोली से श्री बद्रीनाथ तक का सफर तय किया और यात्रा रुट की बारीकियों और सवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

एसपी ने जिले में बाजपुर चाड़ा, चमोली चाडा , बिरही बेंड चाड़ा, एवमं हेलंग के करीब आकस्मिक आवश्यकता अनुसार वन वे के लिए निर्देशित किया। वहीं दुर्घटना सम्भाव्य क्षेत्र क्षेत्रपाल, पागलनाला, गुलाबकोटी, , हेलंग एवमं मारवाड़ी से से बद्रीनाथ के मध्य आवश्यक साइन बोर्ड लगाने हेतु भी निर्देशित किया। यात्राकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी चौकियां और बूथों का निर्माण भी चमोली पुलिस द्वारा किया जाता है जिसके लिए बिरही,पीपलकोटी टगड़ी, मारवाड़ी तिराहा,जोशीमठ पेट्रोल पंप,गोविंद घाट, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन, बद्रीनाथ तिराहा,साकेत तिराहा में स्थान चिह्नित कर अस्थायी चौकी , बूथों ओर पर्यटक पुलिस चौकी के निर्माण हेतु आवश्यक तैयारियों करने के लिए भी पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

● दुर्घटना सम्भाव्य क्षेत्र
बाजपुर चाड़ा, चमोली चाडा , बिरही बेंड चाड़ा, एवमं हेलंग गुलाबकोटी, जोशीमठ बाय पास, मारवाड़ी से बलदोड़ा

● आपदाग्रस्त दुर्घटना सम्भाव्य क्षेत्र
क्षेत्रपाल स्लाइडिंग जोन,पागल नाला, गुलाबकोटी,, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन,

● अस्थायी चौकी एवमं बूथ हैतु चिह्नित स्थान बिरही,पीपलकोटी, टगड़ी, मारवाड़ी तिराहा,जोशीमठ पेट्रोल पंप,गोविंद घाट, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन, बद्रीनाथ तिराहा,साकेत

● गेट सिस्टम– बाजपुर चाडा, हेलंग, गुलाबकोटी चाडा,(आकस्मिक परस्थितियों में)

● वन वे – जोशीमठ नरसिह मंदिर मार्ग

मारवाड़ी से बद्रीनाथ यात्रा मार्ग के निरीक्षण के दौरान यात्रा के मध्येनजर, नेशनल हाइवे निर्माण कार्य को समय से पूरा करने हेतु सम्बंधित निर्माणधीन संस्था से पत्राचार करने हेतु भी पुलिस कप्तान चमोली के द्वारा निर्देशित किया गया।

चारधाम यात्रा के अंतिम चरण श्री बद्रीनाथ मार्ग एवमं धाम में लगभग 3 से 4 फिट बर्फ एवमं खराब मौसम को पार कर पुलिस कप्तान चमोली अपनी टीम के साथ पैदल मार्ग से मंदिर परिसर पहुँची जहाँ मंदिर सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों से उनका हाल – चाल पूछा एवमं आवश्यक निर्देश भी दिए। टीम में यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक,उप निरीक्षक दिगम्बर उनियाल, थाना प्रभारी गोविंदघाट नरेंद्र राणा, उपनिरीक्षक विनोद चौरसिया मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *