डा.भीमराव अंबेडकर के प्रति टिप्पणी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन
समाजवार्टी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के प्रति अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन सौंपने से पूर्व सपा कार्यकर्ताओं ने रोशनाबाद अंबेडकर चौक पर एकत्र होकर नारेबाजी कर टिप्पणी के प्रति विरोध जताया। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि दलितों, गरीबों, वंचितों के मसीहा डा.भीमराव अंबेडकर ने संविधान निर्माण जैसा महान कार्य कर समाज के सभी वर्गो को अधिकार दिए।
ऐसी महान शख्सियत के प्रति अमर्यादित टिप्पणी को सहन नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी ने कहा कि डा.अंबेडकर के प्रति संसद में केंद्रीय गृहमंत्री की अमर्यादित टिप्पणी से भाजपा की मानसिकता उजागर हो गयी है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डा.राजेन्द्र पराशर, प्रदेश महासचिव समीर आलम, महानगर अध्यक्ष लव दत्ता, लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण शंखधर, प्रदेश सचिव सोनी सिंह, मौसम अली, नईम अब्बासी, प्रदेश सचिव राव धन्नू, राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी महेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्रम सभा रईस अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।