पिथौरागढ़ में बड़ा दर्दनाक हादसा, एसएसबी के 2 जवानों की मौत
पिथौरागढ़ में आज सोमवार दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जानकारी मिली है कि एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एसएसबी के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि यह दर्दनाक सड़क हादसा थल-डीडीहाट मार्ग पर लालघाटी के पास हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के भट्टी गांव निवासी मनोज कुमार पंत एसएसबी की 11वीं बटालियन में एएसआई के पद पर तैनात थे।
जानकारी मिली है कि वह अपनी कार (यूके 07डीटी 4557) में सवार होकर डीडीहाट थल मार्ग से कहीं जा रहे थे। उनके साथ कार में इसी बटालियन में तैनात देहरादून जिले के गुजरावाली सिद्धिविनायक कालोनी थाना रायपुर निवासी एचसी, एमटी वीर सिंह पुत्र करन सिंह भी सवार थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी कार लालघाटी नामक स्थान पर पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे एसएसबी के इन दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।