घोड़े पर सवार होकर गश्त पर निकले SSP खंडूरी, शराबियों की लगाई क्लास, SI को दी शाबाशी
देहरादून के नए कप्तान जन्मेजय खंडूरी चार्ज संभालते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं। कभी वो खुद सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया तो बीती रात घोड़े पर सवार होकर ट्रैफिक व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आपको बता दें कि शुक्रवार ने की रात घोड़े पर सवार होकर शहर की सड़क पर निकले और सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। गश्त के दौरान एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने देर रात शराब पीकर वाहन चला रहे लोगों की खैर खबर ली और उनका मेडिकल कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी के साथ एसएसपी ने बेवजहर देर रात घूम रहे लोगों की क्लास भी लगाई। इसी के साथ एसएसपी ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी की खबर भी ली।
गश्त के दौरान एसएसपी खंडूरी को घंटाघर के पास कुछ लोग बिना मास्क के घूमते मिले। एसएसपी ने उन्हें कान पकड़ने के लिए कहा और मास्क पहनने और बेवजह सड़क पर न घूमने की सख्त हिदायत दी। वह गश्त करते हुए मसूरी डायवर्जन तक गए। जहां ड्यूटी पर तैनात एसआई आरती कलूड़ा गाड़ियों को रोककर जांच कर रहीं थीं और चालान भी काट रहीं थीं। कप्तान ने उन्हें शाबासी देते हुए उनका हौसला बढ़ाया।