देहरादून में STF की बड़ी रेड, ऐस ठग रहे थे विदेशियों को, 4 गिरफ्तार, 14 बताए जा रहे फरार

देहरादून : देहरादून समेत उत्तराखंड में साइबर ठगी का जाल फैलता जा रहा है। अब तक कई लोगों को साइबर ठगी के जरिए ठगा जा चुका है। ये ठग कहीं बैठकर अपना जाल बिछा रहे हैं औऱ उत्तराखंड के भोले भाले लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। इनमे से कईयों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। ताजा मामला देहरादून का गुरुवार शाम का है जहां एसटीएफ औऱ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने रेड मारकर विदेशी लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

आपको बता दें कि गुरुवार को देहरादून एसटीएफ और पुलिस ने रेड मारकर विदेशियों को ठगने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गुरुवार को एक बार फिर से STF और साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. देहरादून के इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पार्क (IT park) से संचालित हो रहे साइबर फ्रॉड नेटवर्क का संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया है. मामले में छापेमारी में साइबर क्राइम गिरोह के 4 सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, गिरोह में 18 सदस्यों के होने की खबर है।

आरोप है कि ये गिरोह देश के साथ-साथ विदेशी लोगों को भी अपना शिकार बना चुके हैं. ये लोग कस्टम अधिकारी बनकर लोगों से उनके सामान को कस्टम से छुड़ाने के नाम पर साइबर ठगी का काम करते थे। बता दें कि ये गिरोह अमेरिकन और यूएस के नागरिकों को कस्टम अधिकारी बनकर साइइबर फ्रॉड करते थे। टीम ने इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। और इस गिरोह में 18 लोगों के होने की सूचना है। जिसमे से 14 लोग फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *