सब इंस्पेक्टर स्नेहा ने किया प्रदेश का नाम रोशन, इंटरनेशनल कुराश चैंपयनशिप में जीता सिल्वर मेडल
रूड़की : सब इंस्पेक्टर स्नेहा ने इंटरनेशनल कुराश चैंपयनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का ही नहीं ब्लकि देश का नाम भी रोशन किया है। स्नेहा रूड़की के लिब्बरहेड़ी की निवासी है। और वर्तमान में चमोली जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। स्नेहा ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार और उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को दिया है। स्नेहा के पति शुभम लोहान भी जूडो में नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। शुभम लोहान बीएसएफ में दिल्ली में तैनात है। स्नेहा ने अपनी जीत के बाद कहा कि अगर देश का नाम रोशन करना है और खुद को तंदुरूस्त रखना है तो मोबाईल जैसी चीजों पर ध्यान ना देकर खेलों पर ध्यान देना बेहतर है। इसके साथ ही स्नेहा ने कहा कि उनकी इच्छा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने की है।
















