उत्तराखंड में हुआ इतने प्रतिशत मतदान, देखिए विधानसभा वार वोटिंग के आंकड़ें, ये है नई लिस्ट
देहरादून- 14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान हुआ। 14 फरवरी शाम 6 बजे वोटिंग सम्पन्न हुई और ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रुम में सुरक्षित रखा गया है। वहीं उस दिन से लेकर अब मतदान के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। पुलिसकर्मी पोस्टल बैलेट के जरिए अपना मतदान कर रेह हैं। वहीं बता दें कि निर्वाचन आयोग से मिले फाइनल आंकड़ों के मुताबिक उत्त्तराखण्ड की 70 सीटों के लिए 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ। दुर्गम इलाकों से पोलिंग पार्टी के मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद बुधवार की रात तक मतदान के वास्तविक प्रतिशत का आंकलन किया गया।