ब्रश करते समय अचानक आई खून की उल्टी, उत्तराखंड के इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत
बरेली से उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। बता दें कि बरेली में एंटी करप्शन में तैनात इंस्पेक्टर श्रीकृष्ण यादव शुक्रवार सुबह अचानक खून की उल्टी आने के बाद बाथरूम में ही गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक इंस्पेक्टर मूलरूप से उत्तराखंड में जिला ऊधमसिंह नगर के गांव प्रतापपुर के रहने वाले थे। इंस्पेक्टर का नाम श्रीकृष्ण यादव है जो की एंटी करप्शन में तैनात थे। मृतक इंस्पेक्टर यहां राजेंद्रनगर में पत्नी गंगा देवी और बेटी के साथ रहते थे। अमरोहा जिले से 15 दिन पहले ही उनका बरेली ट्रांसफर हुआ था।
पत्नी बताती हैं कि शुक्रवार सुबह घर के बाथरूम में ब्रश करने के लिए गए, यहां अचानक उनके गिरने की आवाज आई। दौड़कर अंदर पहुंची तो देखा कि बेसुध पति जमीन पर पड़े हैं और मुंह से खून की उल्टी हुई है। आनन-फानन निजी अस्पताल ले गए, यहां श्रीकृष्ण यादव को मृत घोषित कर दिया। बताया कि शुक्रवार सुबह सोकर उठने के बाद श्रीकृष्ण टहलने गए थे। लौटकर बाथरूम में ब्रश कर रहे थे, इसी बीच उन्हें खून की उल्टी आई और वह बाथरूम में ही गिर पड़े। उनके गिरने की आवाज पर परिवार वाले दौड़े लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रेमनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।