VIDEO : अचानक मसूरी पहुंचे SSP और DM, युवक को रोककर पकड़वाए उसके कान, बुलवाई ये बात

 मसूरी : बीते दिन देहराजदून डीएम और एसएसपी अचानक मसूरी आ पहुंचे और वहां उन्होंने मसूरी बाजार से लेकर माल रोड तक पैदल निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कई लोग और दुकानदार बिन मास्क के नजर आए जिनको एसएसपी डीएम ने हिदायत दी और चालान काटा गया। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को लोगों से कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिेए। आपको बता दें कि वीकेंड के कारण शनिवार मसूरी में दो किमी लंबा जाम देखने को मिला, जिसके चलते सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। यहां पार्किंग भी सिरदर्द बनी हुई है।

युवक को रोक कर पकड़वाए उसके कान

एसएसपी-डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि तमाम लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं और कई व्यापारी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित व्यक्तियों का चालान करने के निर्देश दिए। वहीं, एसएसपी ने बिना मास्क के घूम रहे एक युवक को रोका और उसके कान भी पकड़वाए। युवक को मास्क देकर भविष्य के प्रति सचेत किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्देश पर मास्क न पहनने वाले 120 व्यक्तियों के चालान भी किए गए।

जिलाधिकारी डा. आर राजेश ने उपजिलाधिकारी मसूरी मनीष कुमार व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमों के पालन के लिए निरंतर चेकिंग की जाए। जो पर्यटक व स्थानीय नागरिक, व्यापारी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वह कोरोना की तीसरी संभावित लहर की रोकथाम के लिए सभी नियमों का पालन करें। व्यापारियों से भी अपील की गई कि जो लोग बिना मास्क के आ रहे हैं, उन्हें सामान न बेचा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *