हरिद्वार की बेटी और हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया को टाटा मोटर्स ने दी चमचमाती कार गिफ्ट
रुड़की : टाटा मोटर्स की ओर से टोक्यो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया को एक चमचमाती कार गिफ्ट की गई और साथ ही केक भी काटा। इस दौरान वंदना का परिवार भी मौजूद रहा। कार गिफ्ट करने पर वंदना कटारिया ने कम्पनी का आभार जताया और कहा कि ये उत्साहवर्धन अन्य खिलाड़ियों के लिए एक सबक होगा, जो देश के लिए कुछ करते हैं उनके लिए देशवासी बहुत कुछ करते हैं। इस मौके पर टाटा मोटर्स के मैनेजर ने कहा कि पूरी महिला हॉकी टीम ने अपने प्रदर्शन से विश्व में भारत का डंका बजा दिया है। वंदना कटारिया तो हैट्रिक गर्ल के रूप में हम सभी के दिलों में बस गई हैं। वंदना कटारिया और पूरी महिला हॉकी टीम ने राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति भारतीयों के दिलों में प्रेम और बढ़ा दिया है। इस दौरान ढोल नगाड़ों से वंदना कटारिया का भव्य स्वागत किया गया।
आपको बता दें कि रूडकी में देहरादून रोड स्थित टाटा के शोरूम पहुंची भारतीय हाकी टीम की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया का शोरूम में जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए एक ALTROZ कार भी सम्मान स्वरूप भेट की गई। इस मौके पर वंदना कटारिया ने उत्तराखंड में खिलाडियों को मिलने वाले अवसर पर कहा की उत्तराखंड में पहले इतनी सुविधाए नहीं थी लेकिन अब सरकार के द्वारा बेहतर कार्य किये जा रहे है। जिसके चलते खिलाडियों के लिए अवसर पैदा हो रहे है। आने वाले दिनों में उत्तराखंड के खिलाड़ी भी किसी अन्य राज्य से ना खेलकर उत्तराखंड से ही खेलने का अवसर पायेंगे।