उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस विधानसभा सीट में भाजपा की टेंशन हुई कम, इस निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम लिया वापस
देहरादून : टिकट ना मिलने से कई नेता नाराज हुए। क्योंकि वो कई सालों से अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय थे और जनता के बीच जाकर काम कर रहे थे लेकिन जैसे ही प्रत्याशियों की लिस्ट आई, कइयों के दिल टूट गए और उन्होंने बागी सुर अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया।
वहीं अब भाजपा और कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटी है। रुठों को मनाने की जिम्मेदारी पूर्व सीएम से लेकर सांसदों को दिया गया है, सीएम धामी ने कपकोट में नाराज दावेदार शेर सिंह को मना लिया है तो वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र राव त ने गजराज बिष्ट को बना लिया है। वहीं टिकट ना मिलने से नाराज होकर बागी हुए नेताओं और नामांकन दाखिल कर चुके नेताओं को भाजपा मनाने में जुटी है। वहीं भाजपा के लिए डोईवाला से बड़ी राहत भरी खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार निशंक ने पीसी करते हुए बड़ा बयान दिया कि कोई नाराज नहीं है। सब परिवार है। वहीं डोईवाला से भाजपा के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि डोईवाला में भाजपा की टेंशन कम हुई है। रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी देते हुए बताया कि सौरभ थपलियाल और सुभाष भट्ट अपना नाम वापस लेंगे। उनको मना लिया गया है।