लक्सर चौराहा हत्याकांड में फरार आरोपी एसटीएफ की गिरफ्त में, 10 हजार का इनामी था आरोपी
हरिद्वार : हरिद्वार के लक्सर चौराहा हत्याकांड में फरार आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को एसटीएफ ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी गाजियाबाद में नाम बदलकर रह रहा था। एसटीएफ बदमाश को गिरफ्तार कर हरिद्वार पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। SSP एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी एसटीएफ इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।
SSP एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम तालिब उर्फ तारिफ है। जो कि 2021 में खेड़ी खुर्द लक्सर में हुई 4 लोगों की हत्या में शामिल था। इस मामले में तालिब उर्फ तारिफ फरार चल रहा था। जिसके बाद इस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ को आरोपी के गाजियाबाद में होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद इसको बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया।