घर लाया गया हिमस्खलन की चपेट में आए अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर, 3 महीने पहले हुई थी शादी
त्रिशूल चोटी आरोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आए नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर आज सुबह उनके घर लाया। देहरादून के नत्थनपुर स्थित गंगोत्री विहार स्थित उनके आवास के बाहर सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी। घर में कोहराम मचा हुआ है। तीन महीने पहले जिस बेटे के सिर पर सहरा सजाया था उस बेटे का पार्थिव शरीर देख माता पिता भाई बहन बेसुध हो गए। वहीं पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार शहीद अनंत कुकरेता मूल रूप से गांव जौरासी पट्टी दुगड्डा ब्लाक पौड़ी के रहने वाले थे लेकिन वर्तमान में उनका परिवार जोगीवाला, नत्थनपुर, गंगोत्री विहार में रहता था। वहीं आज सोमवार सुबह 10 बजे अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर देहरादून स्थित आवास पर पहुंचा। मां-पिता के साथ ही घर में मौजूद सभी लोग का रो रोकर बुरा हाल है।आपको बता दें कि शहीद अनंत के पिता जगदीश प्रसाद कुकरेती वन विभाग में रेंज ऑफिसर के पद से रिटायर्ड हैं. अनंत की पत्नी राधा और भाई अखिल मुंबई में रहते हैं.
पिता वन विभाग में रेंज ऑफिसर के पद से रिटायर्ड,पत्नी राधा मुंबई में एसबीआई में ऑफिसर
शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती के भाई ने बताया कि उन्हें शनिवार रात इस बात की जानकारी मिली. रविवार को पूरा परिवार मुंबई से देहरादून पहुंचा. शहीद के घर मातम का मौहाल है. मिली जानकारी के मुताबिक, शहीद अनंत कुकरेती की शादी तीन माह पहले हुई थी. लॉकडाउन के चलते शादी समारोह में कम लोगों को ही बुलाया गया था। जानकारी मिली है कि अनंत कुकरेती आखिरी बार तीन महीने पहले ही अपनी शादी में घर आए थे। शहीद अनंत ने आरआईएमसी से पास आउट होकर एनडीए परीक्षा पास की और इंडियन नेवी में उनका सलेक्शन हुआ. शहीद की पत्नी राधा एसबीआई बैंक में ऑफिसर हैं जो की मुंबई में जॉब करती हैं और साथ ही अनंत के भाई भी वहीं रहते हैंय़
त्रिशूल चोटी आरोहण के दौरान आए थे हिमस्खलन की चपेट में
बता दें कि उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में पड़ने वाली त्रिशूल चोटी आरोहण के दौरान बीती शुक्रवार सुबह नौसेना के पांच अधिकारी और एक पोर्टर हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे। इसके बाद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान शनिवार शाम को पांच पर्वतारोहियों में से चार के शव बरामद कर लिए गए थे। इनकी पहचान लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव, लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी, लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती और हरिओम हरिओम एमसीपीओ के रूप में हुई