बच्चे के अपहरण की सूचना झूठी निकली , पुलिस ने 2 घंटे में ऐसे किया खुलासा
हरिद्वार : 9 दिसम्बर को चौकी रेल में 11 साल के एक बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी। ज्वालापुर पीठ बाज़ार निवासी अनुराग झा पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण झा ने अपने 11 साल के बेटे देव झा के अपहरण की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। जिसके थोड़ी देर बाद घर लौट आया। और उसने बताया कि वह बदमाशों के चुगंल से भाग आया।
उसने बताया कि अज्ञात बाइक सवारों ने ट्यूशन जाते समय अपहरण कर लिया था। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर,वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर चौकी प्रभारी रेल ओर अन्य पुलिसकर्मी बच्चे ओर उसके परिजनों को लेकर पीठ बाज़ार घटना स्थल पर पहुँचे। और बच्चेके बताने पर घटना स्थल का निरीक्षण किया। जहाँ से बच्चे के मुताबिक स्पलेंडेर सवार 3 लोग और 1 स्कूटी सवार उसे ले गए थे। तत्काल इस घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व अन्य उच्च अधिकारीगणों को दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने लगभग 2 दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पर ऐसा कुछ भी नहीं दिखा जैसा कि बच्चे द्वारा बताया गया था।
फिर पुलिस ने बच्चे से ही पूछताछ शुरू की। जिसके बाद बच्चे ने बताया कि कि वह पढ़ाईं में घरवालों की डाँट से परेशान था। इसलिए उसने फ़िल्मों में देखी घटनाओं से प्रेरित होकर ये कहानी रच डाली । पुलिस ने बताया कि उनको बच्चे से पूछताछ पर उसकी कहानी पर शक हो गया था। क्यूँकि बच्चे ने पूरी कहानी में एक गलती कर दी की वह खुद की साइकल से वापस लौटा था। बस यहीं पर पुलिस को शक हो गया। क्योंकि अगर उसका अपहरण हो गया था, तो साइकल में भागने में कैसे सफल रहा।