उत्तराखंड में फिर गर्माया ग्रेड-पे का मामला, दून में फिर गरजे पुलिसकर्मियों के परिजन, नहीं हुआ जीओ जारी
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के पुलिस कर्मियों का 4600 ग्रेड पे का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ता जा रहा है। आपको बता दें कि आज सोमवार को पुलिसकर्मियों के परिजन एक बार फिर से सरकार और अधिकारियों के खिलाफ मुखर हुए। एक बार फिर से ग्रेड पे मामले को लेकर अभी तक जीओ ना जारी होने पर हल्ला बोल किया और गांधी पार्क के पास जमकर प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि उत्तराखंड पुलिस के जवानों का ग्रेड पे का मसले पर सीएम धामी ने घोषणा की थी जिससे पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल था लेकिन अभी तक इसका जीओ ना जारी होने से पुलिसकर्मियों के परिजनों में उबाल है और इसी मांग को लेकर आज पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गांधी पार्क के पास प्रदर्शन किया। हाथ में तख्तियां लेकर पुलिसकर्मियों के परिजन राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क के पास पहुंचे और सरकार के साथ अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द जीओ जारी करने की मांग की। तख्तियों में लिखा था- अफसरशाही होश में आओ। इसकी सूचना पुलिस और खुफिया विभाग को मिली है जिस पर शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है।
देखने वाली बात होगी कि अब सरकार इस पर क्या फैसला लेती है और कब तक जीओ जारी करती है।