लोगों के सामने फफक-फफक कर रो पड़े नेता जी, बोले- कांग्रेज-भाजपा के प्रत्याशियों को धूल चटाऊंगा
लालकुआं : भाजपा ने इस बार कई सीटिंग विधायकों का टिकट इस बार काट दिया है। जिसमे रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल समेत झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल भी शामिल हैं।वहीं बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस ने पहले तो हरीश रावत को रामनगर से टिकट दिया लेकिन फिर लिस्ट में फेरबदल किया गया और अब उन्हें लालकुआं से मैदान में उतारा गया है।
वहीं भाजपा ने लालकुआं विधानसभा सीट से मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया और चुनाव के मैदान में उतारा। इस ऐलान से इस सीट पर बगावत शुरु हो गई है। इस क्षेत्र में भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे पवन चौहान ने आज महापंचायत आयोजित की। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए वो फफक फफक कर रो पड़े।
पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने साल 2012 से आज तक की गई भाजपा की सेवा का जिक्र किया और लोगों के सामने फफक फफक कर रो पड़े।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का टिकट बंटवारा भाजपा की ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। इस दौरान उन्होंने हजारों लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि वह, लालकुआं विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर कर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को धूल चटाएंगे।