घर के अंदर से बच्चा चुरा ले गए बदमाश, ऐसे दिया चोरी को अंजाम
हरिद्वार : हरिद्वार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां चोर घर के अंदर से बच्चा चुराकर ले गए। मामला हरिद्वार के ज्वालापुर का है। जहां कड़च्छ मोहल्ले में घर में सो रहे 8 महीने के मासूम के चोर चोरी कर ले गए। जिसके बाद से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक रविंद्र कुमार भेल कंपनी में संविदा काम करता है। और उसकी पत्नी गृहणी है।
जिस वक्त चोरों ने घटना को अंजाम दिया रविंद्र कुमार काम पर गया था। जबकि उसकी पत्नी घर पर ही थी। लेकिन वह बच्चे को सुलाकर छत पर कपड़े सुखाने चली गई थी। जब वह कपड़े सुखाकर छत से नीचे लौटी तो बच्चा गायब था। पड़ोस में पता करने के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया।
बच्चा चोरी की सूचना जब पुलिस को दी गई तो दिन दहाड़े हुई इस बच्चा चोरी की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगाले तो उन्होंने एक भगवा वस्त्रधारी पर शक जताया है। क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में एक महिला और युवक बच्चे को चुराकर बाईक पर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिलेभर में अलर्ट भी जारी कर दिया है। जिले की सीमाओं पर अब खासा चेंकिंग की जा रही है।
















