दो साल से बंद पड़े BSNL आफिस में कंकाल मिलने से मचा हड़कंप
हरिद्वार : हरिद्वार से हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। जहां पर दो साल से बंद पड़े BSNL आफिस में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। BSNL आफिस परिसर में नर कंकाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। क्योंकि BSNL आफिस लगभग दो साल से बंद पड़ा हुआ था। ऐसे में कंकाल मिलने से सभी हैरान हो गए। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। कंकाल की पहचान करने के लिए आस-पास से लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।