यूके बोर्ड परीक्षाओं में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, जानें पूरी खबर
रामनगर : प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब हाईस्कूल और इंटर में फेल होने वाले विद्यार्थियों को एक और मौका दिया जाएगा। जिसमें अभ्यर्थी अपने अंकों को सुधार पाएंगे। अब बैक सिस्टम से फेल होने वाले विद्यार्थियों को दोबारा मेहनत करके अच्छे नम्बरों से पास होने का मौका मिल पाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालयी शिक्षा बोर्ड रामनगर ने अंक सुधार परीक्षा का खाका शिक्षा निदेशालय को दे दिया है। बोर्ड की सिफारिश के मुताबिक अब हाईस्कूल और इंटर में बैक पेपर की परीक्षा दी जा सकेगी। इसके मुताबिक हाईस्कूल में किन्हीं दो विषयों की और इंटर में किसी एक विषय में बैक पेपर की परीक्षा दी जा सकेगी। अगले शिक्षा सत्र से इस व्यवस्था के लागू होने की उम्मीद है।