उत्तराखंड पुलिस के इस इंस्पेक्टर का केंद्रीय गृहमंत्री पुरुस्कार के लिए चयन, किया था इस मामले का खुलासा
देहरादून : इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा लेकिन कोवि़ड नियमों का पालन करते हुए। साथ ही कई ओलंपिक में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं बता दें कि उत्तराखंड पुलिस के एक इंस्पेक्टर हैं जिन्हें उत्कृष्ट विवेचना के लिए केंद्र गृहमंत्री पुरुस्कार से नवाजा जाएगा. उनका नाम है निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा जिनका चयन केंद्रीय गृहमंत्री पुरस्कार के लिए हुआ है। पुलिस मुख्यालय देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा।
आपको बता दें कि इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने थाना लक्ष्मण झूला के नीलकंठ मार्ग पर खैरखाल के समीप अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा किया था और दो आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा दिलवाई थी। इंस्पेक्टर ने एक बेटी के परिवार को न्याय दिलाने का काम किया और इसी सर्वश्रेष्ट विवेचना के लिए उन्हें सम्मान दिया जाएगा। मामला 3 मई 2018 का है जब महिला की हत्या हुई थी उस समय प्रदीप राणा पौड़ी के थाना लक्ष्मण झूला में थानाध्यक्ष थे।महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी। उसके सिर पर करीब से गोली मारी गई थी और उसे खाई में धकेल दिया गया था। वहां के मजदूरों ने उसका शव देखा था औऱ पुलिस को सूचना दी थी। महिला की उम्र करीबन 30 साल थी जिसमे गले में मंगलसूत्र पहना था।
बता दें कि वर्तमान में प्रदीप राणा देहरादून के कोतवाली पटेल नगर में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं।