मौज-मस्ती कर उत्तराखंड घूमने आ रहे थे 5 दोस्त, 3 की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन मैदान से लेकर पर्वतीय जिलों में सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमें अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। गंगोत्री हाइवे पर अब तक कई गाड़ियां हादसे का शिकार हो गई हैं। कई वाहन खाई में जा गिरे जिसमें अब तक कई यात्रियों की मौत हो चुकी है जो विभिन्न राज्यों से चारधाम यात्रा पर आए थे.

श्रद्धालुओं और पर्यटकों को का उत्तराखंड आना जारी है। वहीं लापरवाही के कारण भी कई लोगों की जान गवा रहे हैं। ताजा मामला एक गांव का है जहां उत्तराखंड घूमने आ रहे पांच युवकों की कार हादसे का शिकार हो गई। सोमवार शाम को आई आंधी के वक्त कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों मृतक सरूरपुर गांव के रहने वाले थे। मृतकों में मोनू (32) पुत्र जसवीर, अनिल (38) पुत्र राजपाल और मिंटू (33) पुत्र ओमवीर शामिल हैं। जबकि छोटू उर्फ अश्वनी पुत्र धीर और सोनू पुत्र ओम सिंह घायल हुए हैं। जानकारी मिली है कि पांचों दोस्त शाम को करीबन 5 बजे कार से देहरादून के लिए निकले थे। तभी दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर ट्यौढी-बड़ौली गांव के पास आंधी चलने के के कारण किर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पेड़ से टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में मोनू, अनिल, मिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों शवों और घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *