उत्तराखंड में दुखद घटना : पिता के साथ चारपाई पर बैठे 4 साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, दहशत का माहौल
नानकमत्ता के ग्राम विडोरा मझोला में बीते दिन सोमवार को देर रात अपने पिता के साथ घर में चारपाई पर बैठे 4 साल के मासूम को तेंदुआ उठाकर ले गया। पहले तो इसकी जानकारी परिवार को नहीं लगी लेकिन जब बच्चा काफी देर तक दिखा नहीं तो उन्होंने बच्चे को ढूंढा। बच्चा खेतों में मृत मिला। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात लगभग 8:30 बजे का है। बच्चा अपने पिता राज सिंह के साथ चारपाई पर बैठा था। तभी अचानक 4 सालके लवजीत को घर के पास घात लगाए बैठा तेंदुआ बच्चे को खेतो की ओर उठा गया। शोर मचाने पर गांव वाले मौके पर पहुंचे औऱ बच्चे को ढूंढना शुरू किया लेकिन गांव वालों और घर वालों के ढूंढने पर बच्चा जब नहीं मिला तो किसी के बताने पर परिजन और गांव वाले जंगल की ओर गए तो वहां नदी के किनारे बच्चा मृत पाया गया। बच्चे के गले पर मिले तेंदुए के दांतों के निशान थे। नानकमत्ता विडोरा मझोला की इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल फैला दिया है।
मौके पर पहुँची नानकमत्ता पुलिस ने घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने बच्चे के परिजनों से मिलकर उनका डांडस से बताया और घटना की जानकारी ली। वहीं नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने बताया कि वन विभाग के डीएफओ से फोन पर वार्ता की गई है. साथ ही बताया कि बच्चे के परिजनों को वन विभाग की ओर से चार लाख की धनराशि के रूप में आर्थिक मदद की जाएगी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्र की इस दुखद घटना के बारे में उनको अवगत कराया जाएगा और जो भी परिवार की मदद हो सकेगी उसको कराने को लेकर हमेशा तैयार है।