उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, एक गंभीर रुप से घायल, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
पिथौरागढ़ के सुवालेख में हुई वाहन दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि वाहन में सवार एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतका के शव को पुलिस को सौंप दिया गया है।
एसडीआरएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह पिथौरागढ़ के सुवालेख नामक स्थान पर एक वाहन के पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली। जिस पर एसडीआरएफ की पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि वाहन में सवार महिला जानकी खाती (35) पत्नी पूरन सिंह निवासी जगदम्बा कॉलोनी, पिथौरागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि हीरा सिंह बिष्ट (45) पुत्र पूरन सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी जगदम्बा कॉलोनी पिथौरागढ़ गंभीर रुप से घायल हो गया है। जिस पर टीम ने घायल को रेस्क्यू कर जहां 108 की मदद से चिकित्सालय भेजा।
वहीं मृतका के शव को पुलिस को सौंप दिया है। घटना के बाद किये गये रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ के आरक्षी दीपक कापड़ी, प्रेम सिंह, खेमराज, दीपक जोशी, रामसिंह, अमित मिश्रा व भूपेंद्र सिंह शामिल रहे।